केरल/दिल्ली: केंद्र सरकार के द्वारा बीफ बिक्री के खिलाफ छेड़े गए मुद्दे में स्थानीय नेता ओछी हरकतों पर उतर आये हैं। इसी क्रम में होछेपन का उदारण देते हुए केरल बीजेपी के नेता के सुरेंद्रन ने गोमांस के लिए काटी गई गायों की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर गलत जानकारी देते हुए लिखा कि केरल में इस तरह से सार्वजनिक जगहों पर गोहत्या की जा रही है। और साथ ही लिखा कि सरकार को बीफ फेस्टिवल मनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। के सुरेंद्रम के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन पर ही सवाल उठने लगे हैं। लोगों का दावा है कि जिस तस्वीर को बीजेपी नेता केरल का बता रहे हैं वो काफी पुरानी तस्वीर है। कुछ लोगों का कहना है कि ये तस्वीर यूपी की है जिसे बीजेपी नेता केरल का बताकर माहौल खराब करना चाह रहे हैं।
बता दें कि इस पोस्ट में सुरेंद्रन ने लिखा- बीफ फेस्टिवल में जो मांस पहुंच रहा है वो लाइसेंसी मीट शॉप से नहीं खरीदा जा रहा है। कई लोग नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए अवैध तरीके से गोकशी कर रहे हैं। सुरेंद्रन ने अपने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।