खांडावली। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से ही देश में बीफ, लव जेहाद, देशभक्ति जैसे मामलों को लेकर भीड़तंत्र हावी हो रहा है। देश में ऐसी भीड़ पैदा हो रही है जो मात्र अफवाहों पर ही जान ले लेती है। दादरी का अखलाक कांड भी मात्र अफवाहों पर हुआ था। अब ताजा मामला हरियाणा से सामने आया है।
मथुरा जा रही ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके साथ ही मृतक के तीन भाइयों पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार शाम की है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन चार लोगों पर बीफ खाने के शक में हमला किया गया था। चारों युवकों की पहचान जुनैद, हासिम, शाकिर मोहसिन और मोइन के रुप में हुई है।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में खांडावली गांव के रहने वाले चारों भाई दिल्ली के तगुलकाबाद में एक दुकान चलाते हैं। ईद के मौके पर चारों अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को मनाने के लिए घर जा रहे थे। परिवार के साथ खुशी-खुशी ईद मनाने के लिए चारों ने काफी खरीददारी भी की थी।
मोहसिन ने बताया कि उसके दो भाई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों ने पुलिस के इमरजेंसी नबंर पर फोन किया था लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिला। इसके साथ ही मोहसिन ने कहा कि हमने ट्रेन की चेन खींचने की भी कोशिश की थी लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई लेकिन उन्होंने हमारी मदद करने से इंकार कर दिया जिसके बाद हमने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में की।
मोहसिन द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार ट्रेन में सफर करते हुए कुछ यात्रियों ने उन्हें गाली देना शुरु कर दिया। यात्रियों को शक था कि चारों बीफ खा रहे हैं। पीड़ितों ने जब इसका विरोध किया तो कई यात्रियों ने उनकी पिटाई कर दी। इसी बीच दो यात्रियों ने चाकू निकाल लिए और उनपर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने चारों युवकों को असावती रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया। इस हमले में चारों बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही पलवल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर जुनैद की मौत हो गई। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।