राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भोजपुर में बीफ ले जाने के संदेह में तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है, ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था सख्ती से कार्रवाई (गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ) होनी चाहिए, देखता हूं कितनी सख्ती से कार्रवाई होती है.’ इससे पहले गुरुवार को लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था, ‘अब समझे कि क्यों नीतीश घुटन महसूस कर रहा था? यह आदमी कट्टर संघी है.’ बताया जाता है कि बीते हफ्ते सूबे में भाजपा-जदयू की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली घटना है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे बजरंग दल के सदस्यों का हाथ है.
इस बीच, भोजपुर के जिला अधिकारी संजीव कुमार ने बताया है कि तीनों व्यक्ति जिस ट्रक पर सवार थे, उससे बरामद हुआ मांस अवैध बूचड़खाने से लिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि जब्त मांस को जांच के लिए भेजा जा चुका है. संजीव कुमार ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है. इससे पहले राज्य सरकार भी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का ऐलान कर चुकी है.