28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​बीड़ीसी को जबरियन किडनैप करने  के जुर्म में कई लोगो पे मुकदमा दर्ज !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अविस्वास पारित होने के बाद  गोदमामऊ ब्लाक में गुंडागर्दी व्  दबंगई पे उतारू है ब्लाक प्रमुखी जीतने को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है 
 संदना पूरनापुर के बीडीसी सोहन लाल को किडनैप करने गए लोगो के खिलाफ संदना थाना में मुकदमा पंजीकृत हुआ है 
बीडीसी किडनैप करने परसो रात में गए कुछ  लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ  जिसमे पिंटू सिंह ,मुनेन्द्र ,विक्की पांडेय ,राजेन्द्र शर्मा,सोनेंद्र तिवारी  व कुछ अन्य के खिलाफ 
504,147,452,506 IPC व 3(1)  sc/st व 7/13 भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है

 वही दूसरी तरफ

गोदलामऊ । सदना रेनू पत्नी  राजकुमार  बीडीसी मढ़िया ढ़कहा ने आरोप लगाया है अशोक सिंह ,पिंटू सिंह ,दीपक सिंह ने जबरदस्ती घर में घुस कर असलहे के दम पर सादे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करा लिए है । यह घटना जिस वक्त हुई उस समय रेनू के आलावा घर पर कोई भी घर का सदस्य  मौजूद नहीं था ।


संदना पुलिस  ने 384 ,420 में मुकदमा पंजिकृत कर लिया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें