सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
पिछले दिनों गोंदलामऊ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव आया था जिसमे मौजूदा ब्लॉक प्रमुख को महज तेइस वोट मिले थे जिससे चलते संदीप राजवंशी को ब्लॉक प्रमुखी की कुर्सी अपने हाथों से गवानी पड़ गयी थी ।एक महीने के अंदर ही बीडीसी में आक्रोश शुरू हो चुका है अविस्वाश में पक्ष में गए अस्सी बीडीसी लोगो मे नाराजगी का माहौल दिखना शुरू हो गया है जिसके चलते 23 बीडीसी ने एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराया ।
पिछले दो नवम्बर दिन ब्रहस्पतिवार को ब्लॉक प्रमुख की खाली पड़ी कुर्सी के लिए समिति का गठन किया गया था जिसमे तीस बीडीसी को नही बुलाने से बीडीसी में काफी आक्रोष व्याप्त हो चुका है ।
जिस कारण से गोंदलामऊ ब्लॉक के करीब 30 बी डी सी लोगों का एक ग्रुप बना हुआ है ग्रुप के माध्यम से आज ऐमा घाट पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया है गोष्ठी के दौरान मौजूद 23 BDC लोगों ने शपथ पूर्वक कहा है कि आने वाले चुनाव में हम लोग जिस प्रत्यासी भी वोट करेंगे जो हमें सम्मान व काम देगा हम लोग जनता के बीच में अभी तक कोई काम नहीं करवा सके जिससे क्षेत्र की जनता भी हमलोगों से काफी रुष्ट है
वही पर मौजूद कोरौना निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पाण्डेय का आरोप है कि बृहस्पतिवार को जो समिति बनी उसमें हम लोगों को नहीं बुलाया गया, दूसरे बीडीसी मदन लाल व राकेश राजाराम होरीलाल लज्जा वती के पति भगौती आदि का कहना है हम सब लोग एकजुट होकर आज शपथ लेते हैं आगे चुनाव में ईमानदार प्रमुख को ही वोट देकर विजयी बनाएगें,अखिलेश पांडे पप्पू बृजपाल मदनलाल सुरेंद्र लज्जावती होरीलाल नीतू सुनील रामकृष्ण यादव धर्मेंद्र उमेश बाजपेई राजाराम यादव राकेश जगदीश बृज नंदन इत्यादि लोग मौजूद रहे