लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया- विमल किशोर। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से उसने केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से पूरा करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाए उसी में से एक सरकारी योजना ये भी थी कि हमारा देश गंदगी मुक्त हो जिसको लेकर बकायदा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे वही खुले में शौच को रोकने के लिए सरकारी विज्ञापन से लेकर उनके लिए अनुदान पर भी सरकार लाखों रुपये खर्च भी कर रही है मगर सिर्फ खर्चे और विज्ञापन से कुछ नही होता अगर इच्छा शक्ति में कमी हो ऐसा ही एक मंज़र हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये स्वछता मिशन को मुह चिढाने के लिए काफी है साथ ही लापरवाही की भी जीती जागती मिसाल है ये जगह है राजमन बाजार स्थित बी सी बाजार सरकारी स्कूल के पीछे वाला मैदान जिसमे गंदगी के साथ साथ घने जंगल से लोगों का बुरा हाल है, जिसके चलते वार्ड नम्बर एक में स्कूल के पीछे वाले मैदान में गंदगी की बुरी दशा हो रही है। जिसके कारण वार्ड न.1 की जनता को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
आपको बतादे कि 17 दिवस सफाई अभियान के चलते कैंन्ट के सभी वार्डो को स्वछता के आधार पर पुरुष्कार से समानित किया गया जिसके चलते छावनी क्षेत्र के वार्ड न.एक में गंदगी की आज भी यत्था स्थिति वैसे ही बरकार है, और तो और आम जनता का खुले शौच जारी है।पता नही छावनी अपनी किरकरी कराने पर क्यों आमादा नज़र आ रही है क्यों वो सिर्फ तस्वीरों के बल पर सफाई के लिए इनाम लेने की होड़ में लगी हुई है अगर वाकई स्वच्छता अभियान से प्रेम है तो सफाई से भी आपको प्रेम करने की ज़रूरत है केवल सामना साफ रखने से पीछे की तस्वीर नही बदलती।