सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा- पांच दिवसीय बुधवार से कथा का आयोजन किया गया है। स्थानीय कस्बा महमूदाबाद रोड़ रेउसा के कबीर नगर आश्रम मे मानव कल्याण बुध्द भीम मानव उत्थान के तत्वावधान मे बिशाल धम्म देशना एवं बुध्द कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे स्वर सम्राट सुप्रसिद्ध कथावाचक बुध्द प्रिय बुध्द डा0यल पी जी नई दिल्ली. के मुखार विंदु द्वारा पांच दिवसीय कार्यकर्म का आयोजन किया गया है।कथा मे बुध्द जीवन पर आधारित तथा बुध्द के द्वार बताये गये रास्ते पर चलने को कहा।बताया कि बुद्ध के द्वारा बताए गए पांच शीलों का पालन करके अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो जौसे मूल मंत्रओ पर चलें ।शि क्षा पर बोलते हुए कहा कि अगर हमे भूखा भी कियो न रहना पड़े पर अपने बच्चो को शिक्षा जरूर दें।समाज तभी आगे बड़ सकता है ।नशाउनमूलन पर बोलते हुए कहा कि जब तक समाज मे नशाखोरी बनी रहेगी तब तक हमारे समाज का उत्थान नही हो सकता है हमे किसी भी प्रकार का नशा नही करना चाहिए।अगर है।तो तियाग देना चाहिये।कार्यक्रम का आयोजन आदर्श बौद्ध प्रचारिणी समिति के द्वारा किया गया ।बुध्द कथा का सुभारम्भ पूज्य गुरू सुकृत साहेब ,,टहल दास बाबा जी साहब ,,के द्वारा धम्म दीप प्रज्वलितकर किया गया।अवसर पर ।रामेश्वर सुमन, रामेश्वर गौतम, अमरेन्द्र कुमार सुमन,सोनू, अशोक कुमार बौद्ध, अशोक रावत,सरोज बौद्ध, डॉक्टर रामसहाय,मिश्री लाल पत्रकार सेवता, कोटेदार सेवता,बुध्दिसागर,अम्बेडकर, मनोज सुमन, संदीप चौधरी, तेजप्रकाश,कन्हैया लाल, अरविंद कुमार सिध्दार्थ, रामसरूप भारती आदि सैकडो भक्त लोग मौजूद रहे ।