अम्बेडकर नगर: बुनकर नगरी टान्डा विधानसभा मे आज एआईएम्आईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अशद्उद्दीन ओवैसी साहब ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।अपने भाषण मे उन्होने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर बरसे ।उन्होने कहा प्रधानमंत्री जी एक आंख से देखने का काम करते है,उन को सिर्फ शमशान घाट एवं दिपावली दिखाई पङती है।उन्होने कहा प्रदेश की अखिलेश सरकार मुसलमानों के साथ धोखा किया है ,मौजूदा सरकार दादरी ,मुजफ्फरनगर काण्ड की जिम्मेदार है।जिसके शासन काल मे चार सौ से ज्यादा दंगा फसाद हुए है।
टान्डा विधानसभा एआईएम्आईएम प्रत्याशी इरफान पठान जनसभा मे पहुंची भीड को देखकर गदगद नजर आये।उन्होने कहा मौजूदा सपा विधायक बुनकरो के लिए कोई भी ठोस काम नहीं किया है विधानसभा टान्डा की जनता शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछडी है।
जनसभा मे एआईएम्आईएम प्रदेश्अध्यक्ष शौकत अली ,अम्बेडकर नगर जिलाअध्यक्ष जीशान हैदर ,जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद ,जिला सचिव इमरान खान ,युवा नेता अशद मलिक व अन्य मौजूद रहे।