28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​बेकौफ लूटेरो ने बाइक छीनी नगदी भी लूटी ,पुलिस को सुचना देने पर भी  दो घंटे बाद पहुची पुलिस !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।हवा में असलहा लहरते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।क्षेत्र में बेखौफ बदमाश मस्त , पुलिस सुस्त !उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां। थाना क्षेत्र में बेकौफ बदमाशो ने बैंक से पैसा निकल कर आ रहे  युवक को निशाना बना कर उसके पास से नगदी व बाइक लूट,जब युवक ने विरोध किया तो असलहा दिखाते हुए फ़रार हो गए,वही घटना की जानकारी के दो घण्टे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुच सकी।
मिली जानकारी के अनुसार क़ुतुब नगर चौकी क्षेत्र के अर्थापुर निवाशी दिनेश पुत्र दिगपाल आज दोपहर को क़ुतुब नगर स्थित इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक से दो हजार रुपये निकल कर घर जा रहे थे, रास्ते में चँदवापुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने असलहा दिखा कर के दिगपाल को रोक लिया दिगापल की जेब से दो हजार की नगदी व एक सीटी 100 बाईक यूपी 34 ए इ 0262 छीन लिया वही जब दिगपाल ने इसका विरोध किया तो असलहा दिखाते हुए फरार हो गए,वही घटना की जानकारी होने के बावजूद भी चौकी पुलिस तकरीबन दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचीं,इस मामले में चौकी प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि मामला की जानकारी मिली जाँच चल रही है उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें