सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगाँव सीतापुर/थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का कहर बदस्तूर जारी है। जिसके चलते किसी न किसी ग्रामीण के घर को बेखौफ चोर अपना निसाना बनाया करते है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम करौत मजरे बम्हिया निवासी प्रियंका देबी पत्नी दिवाकर प्रसाद के घर बेखौफ चोर किसी तरह प्रवेश कर घर में रखा एक अदद बैट्रा सोलर पैनल सौ वार्ड एक अदद गैस सिलेंडर बड़ा सोलह लीटर डीजल कपड़ा बर्तन आदि सहित लगभग पच्चास हजार रुपए का माल समेट ले गए। पीड़ित गृहस्वामी ने थानगाँव पुलिस को तहरीर दे दी है।