सीएम योगी से मिलने आई महिला अपनी बेटी की फोटो लेकर सड़क पर भटकती रही।
वाराणसी. सीएम ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद वह पीएम के जनसंपर्क ऑफिस गए, जहां हजारों लोग अपनी प्रॉब्लम लेकर आए थे। इस बीच बेटी की फोटो हाथ में लिए एक महिला योगी से मिलने के लिए पुलिसकर्मियों से जूझती रही।
– महिला का नाम किरण है। उन्होंने बताया- मेरी बेटी प्रिया गुप्ता की 30 अप्रैल 2017 को उसके पति मोहित और सास-ससुर ने मिलकर हत्या कर दी गई। लेकिन मामले में अब तक सिर्फ मोहित की ही गिरफ्तारी हुई। उसके परिजन आज भी आजाद घूम रहे हैं।
– मैं यहां जनता दरबार की बात सुनकर आई थी, लेकिन सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। सुबह 7 बजे से मिलने के लिए खड़ी थी, बारिस और धूप में बेटी के इन्साफ के लिए घूमती रही, लेकिन किसी को तरस नहीं आया।
– योगी जी को जनता से मिलना नहीं था तो इस आफिस में बैठने का मतलब ही क्या था। ससुराल वाले रोज धमकी देते हैं। हमारे पत्र तक को सीएम तक नहीं पहुंचाया गया।
– मैं मां हूं और बेटी के इंसाफ के लिए लखनऊ भी जाऊंगी, देखती हूं कब तक नहीं मिलेंगे।
– उन्होंने बताया, 31 जनवरी 2013 को बेटी की शादी सेनपुरा में दुकान चलाने वाले मोहित से हुई थी।
– प्रिया की मौत के बाद भाई शिवम ने बहन की 4 फोटो भी फेसबुक पर टैग किया था, जिसमे गले पर निशान दिखाई पड़ रहा था। ऐसा उसने बहन को इंसाफ दिलाने के लिए शेयर की थी।