पटना। सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को पत्नी मंजू सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। कंकड़बाग में मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाया। श्रद्धांजलि देते वक्त सीएम काफी भावुक हो गए थे।
पत्नी को श्रद्धांजलि देते सीएम नीतीश कुमार।
इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा फैमिली के कई सदस्यों ने भी मंजू सिन्हा को श्रद्धांजलि दी।
कब हुआ था देहांत
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा का निधन साल 2007 में हो गया था। सीवियर बाइलेटरल निमोनिया होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उनका देहांत हो गया था।
सीएम नीतीश कुमार की वाइफ मंजू सिन्हा पटना में एक स्कूल में टीचर थीं। इसके अलावा समाजसेवा से भी जुड़ी हुई थीं। दोनों की शादी साल 1973 में हुर्ई थी।