28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​बेलरायां चीनी मिल नवीन पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद के तहसील निघासन की चीनी मिल बेलरायां के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहुंचे इलाके के विधायक पटेल रामकुमार वर्मा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामजी पाण्डेय मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह अतिरिक्त एसडीएम स्वाती शुक्ला मिल के जीएम लालता प्रसाद निघासन सीओ सविरत्न गौतम ने पहले हवन पूजन किया। इसके बाद कांटे का शुभारंभ कर किसान को सम्मानित किया इसी बीच पहुंचे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने सबके साथ डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

 बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने कहा आज से शुरू हो रहे पेराई सत्र को समाप्त करने का लक्ष्य 30 अप्रैल रखा गया है। गन्ना क्रय केंद्रों पर किसी तरह की उतराई नहीं ली जाएगी। जिन किसानो का बेसिक कोटा सौ कुन्तल से कम है उनको तीन महीने में सारी पर्चियां जारी कर दी जाएंगी। साथ में यह भी बताया रिकवरी में सुधार होते ही किसानों का भुगतान एक सप्ताह में भेजा जाएगा। इस दौरान मिल के संचालक रमाकांत जायसवाल, के डी वर्मा , विनोद वर्मा, गोरविंदर सिंह, प्रतिनिधि शिशिर गुप्ता, ह्रदेश गुप्ता, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, बीजेपी नेता संगमलाल मिश्र, अजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में इलाके के किसान इस दौरान मौजूद रहे। मिल के शुभारंभ का पूजन पं सोनेलाल मिश्र द्वारा कराया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें