28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के स्वागत में  जुटे कन्नौज के शिक्षामित्र 



लखनऊ,शहबाज़ अहमद:NOI।दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ कन्नौज के पदाधिकारियों ने सायं जिला संरक्षक जितेन्द्र कुमार उज्जवल के आवास पर बैठक कर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं कन्नौज के प्रभारी मंत्री माननीय सन्दीप सिहं (सन्जू भईया) के 23 मई को कन्नौज प्रथम आगमन पर जिले की सीमा पर भव्य स्वागत करने की रणनीति तय की, साथ ही 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे संगठन के अनुरोध पर उनके द्वारा यूपी सरकार की ओर से शिक्षामित्रों की प्रभावी पैरवी कराने पर उनका संगठन द्वारा आभार भी जताया जायेगा! सभी शिक्षक साथी 23 मई को प्रात: दस बजे सदर तहसील परिसर कन्नौज मे उपस्थित हो, इसके साथ ही संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष ह्रदयेश दुबे के अनुमोदन पर जनपद मे संगठन को विस्तारित भी किया गया! श्री इन्देश तिवारी को संगठन का जिला संगठनमंत्री एवं श्री आलोक कुमार को जिला सचिव नियुक्त किया गया! नव नियुक्त पदाधिकारियों को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ कन्नौज की ओर माल्यार्पण कर उनको बधाई दी गई! नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन आपेक्षा करता है कि जनपद के शिक्षकों के हितों मे संगठन की नीतियों की तहत बढचढ सहयोग करें! इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार उज्जवल (जिला संरक्षक)

बिनय सिह चौहान (जिला महामंत्री)

बसन्त शुक्ला (जिला महासचिव)

प्रदीप नरायन (जिला कोषाध्यक्ष) 

उपस्थित रहें ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें