सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित सुक्ला:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां कोतवाली से बेख़ौफ़ मोटर साइकिल सवारो ने दिनदहाडे की एक लाख रुपयो की लूट लिया
कोतवाली गेट के चन्द कदम की दुरी पर हुयी यह घटना ।
बिसवां (सीतापुर) कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला कैथी टोला निवासी रिटायर्ड शिक्षक बुद्धि प्रकाश मिश्रा आज करीब 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिसवां से एक लाख रुपये निकाल कर पैदल घर जा रहे थे कि कोतवाली के सामने पहुचने पर मोटर साइकिल सवार युवको ने उनको गिरा दिया और झोले मे रखा हुआ एक लाख रुपया लेकर भाग गये।भुख्तभोगी ने कुछ दूर तक लुटेरो का पीछा भी किया।मौके पर पुलिस पहुच गयी थी ।पुलिस ने स्टेट बैंक जाकर जांच पड़ताल किया ।
जब इस विसय में न्यूज़ वन इडिया की टीम ने बिसवां कोतवाल से बात किया तो कोतवाल ने बताया की F.I.R दर्ज कर लिया गया है लूट का जल्द ही खुलासा होगा कुछ एहम सुराग मिले है