अक्सर ये खबरें सुनने में आती हैं कि फला आदमी बैंक से पैसे ले कर जैसे ही बाहर निकला वैसे ही किसी ने घात लगा कर उसे लूट लिया,यही नही कभी कभी तो बैंक परिसर में ही संदिग्ध लोग दिखाई देते है जो खुद तो बैंक में किसी काम से नही आते पर दूसरों की गतिविधि पर नज़र बनाये रखते हैं।अब ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है जिसका ट्रेलर आज कई बैंको पर दिखाई भी दिया।
सोमवार को बैंक की सुरक्षा जांचने एसएसपी लखनऊ हजरतगंज स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंचे। सुरक्षा के इंतजाम परखने के साथ ही एसएसपी ने जरूरी निर्देश भी जारी किये एसएसपी ने कहा शहर के सभी बैंको की सुरक्षा के इंतजाम को देखने के लिए लखनऊ पुलिस अलग अलग बैंको में जाकर देख रही है।छुट्टियों के बाद सोमवार को खुले बैंको में अचानक उमड़ी भीड़ के बीच बैंक की सुरक्षा व्यवस्था जांचने एसएसपी लखनऊ की अगुवाई में लखनऊ पुलिस हजरतगंज स्थित हजरतगंज की एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंची। पुलिस टीम ने इस दौरान बैंक की मुख्य शाखा और चेस्ट में भी पुलिस टीम ने निरिक्षण किया।
बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ,वार्निंग सिस्टम को भी बारीकी से जाचा गया। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा तो काम करता मिला जबकि वार्निंग सिस्टम पुराना था काम करा रहा था जिसे नया लगाया जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि फायर के सिस्टम जांचने के लिए सीएफओ जल्द आकर जाचेंगे।
इस दौरान बैंक में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी ने कहा बैंक आने वाले लोगो सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहे। ये चैकिंग शहर के तमाम बैंको में लखनऊ पुलिस ने की है। इस दौरान बैंक परिसर और आसपास के लोगो को और गाड़ियों की भी पुलिस ने चेकिंग की। एसएसपी ने कहा बैंको से जुडी घटनाओ में लिप्त पाय गए बदमाशों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। एसएसपी ने कहा बैंको के आसपास खड़े रहने वाले नई उम्र के युवक अकारण रहते है उन पर कार्यवाही की जाएगी।