28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​बैंक मित्र के घर पे बदमाशों का धावा ,लूट में असफल !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

रामपुर मथुरा 25 अगस्त

बैंक मित्र के घर बदमाशों का धावा लूट में असफल होने पर की फायरिंग गृहस्वामी घायल बदमाश मौके से फरार मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश।

        थाना रामपुर मथुरा से चंद कदम की दूरी पर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक रामपुर मथुरा की शाखा के बैंक मित्र देवाराम अवस्थी पुत्र श्री बाबूराम का मकान है बीती रात बैंक मित्र अपने घर में सोया हुआ था उसके पड़ोस में महिलाएं कजरी तीज का जगराता कर रही थी । कि अचानक बदमाशों की आहट सुनकर उसकी नींद खुली शोर मचाकर बदमाशों को दौड़ाया  घर के पड़ोस में राम मिलन के खेत मैं लगे कटीले तारों से होकर भाग रहे  बदमाशों में से एक को पकड़ लिया । अपने को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने फायर कर दिया जिससे ग्रह स्वामी बैंक मित्र के दाहिने पैर की एड़ी में चोट आई और बदमाश मौके का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए। लूट में असफल बदमाशों के पास से भागते समय एक टॉर्च व एक डंडा बरामद हुआ है जोकि मौके पर छूट गया था। शोर सुनकर आसपास के लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन बदमाशों को पकड़ा नहीं जा सका। देवाराम ने थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मु.अप.सं.182/17 धारा 398 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी  है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें