लाख कोशिशों के बाद 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज़ हो चुकी है, हालंकि करनी सेना के हिंसक विवाद के चलते फिल्म कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं हो सकी। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म को रिलीज़ नहीं किया। इन चार राज्यों में रिलीज़ न होने के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। ‘पद्मावत’ ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 32 करोड़ (अनुमानित) की कमाई की। फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई की थी, वहीँ पैड-प्रीव्यू से फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी। ‘पद्मावत’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 55 करोड़ की कमाई कर चुकी है। करणी सेना के हिंसक प्रदर्शन ने बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। इससे यही साबित होता है कि एक अच्छे सिनेमा को कोई ताक़त नहीं रोक सकती।
‘पद्मावत’ हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म को देशभर में 5000 से अधिक स्क्रीन्स के साथ रिलीज़ किया गया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी, शाहिद कपूर राजा रतन सिंह और दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।