बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के फेन्स के लिए यह बहुत खबर है। जी हां इन दिनों दिलीप कुमार अपनी तबियत के कारण परेशान नजर आ रहे हैं। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि दिलीप साहब की तबियत अचानक से ख़राब हो गई। जानकरी मिली है कि दिलीप कुमार को हल्के निमोनिया की शिकायत है। इस बारे में जानकारी दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्राप्त हुई है।
इस ट्वीट में यह लिखा हुआ है कि दिलीप कुमार की तबियत फ़िलहाल ठीक नहीं है और वे हाल ही में हल्के निमोनिया से पीड़ित थे। इसके चलते उन्हें डॉक्टर्स ने अपने घर पर ही आऱाम करने की सलाह दी है। अल्लाह का शुक्र है कि उनकी सभी रिपोर्ट्स ठीक हैं और उनकी तबियत में भी सुधार है।
इसके आगे यह लिखा गया है कि, फ़िलहाल उनकी तबियत में सुधार देखने को मिल रहा है और आप अपनी दुआओं में उन्हें याद रखिए। गौरतलब है कि दिलीप कुमार की उम्र 94 वर्ष हो चुकी है और उन्हें काफी समय से बीमारी से जूझते हुए देखा जा रहा है। इसके पहले भी उनकी तबियत में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। पहले अगस्त महीने के दौरान भी उनकी तबियत बिगड़ गई थी और इस दौरान उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।
कुछ दिन पहले भी जब उनकी तबियत अधिक बिगड़ गई थी तो उन्हें पहले आईसीयू में रखा गया था। जिसके बाद हल्का सुधार होने के बाद उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी शादी को भी 51 साल भी पूरे हुए हैं, जिसका जश्न 48 पाली हिल के घर में मनाया गया था।