हिन्द न्यूज डेस्क| श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाहन्वी कपूर फिल्म धड़क के साथ इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. जाहन्वी की बॉलीवुड में एंट्री और जाहन्वी की श्रीदेवी से तुलना पर पापा बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जाहन्वी कपूर का अपना एक व्यक्तित्व है. वो कभी भी फिल्मों में अपनी मां को कॉपी करने की कोशिश नहीं करेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि जब लोग उसे स्क्रीन पर देखेंगे तो वो यह नहीं कहेंगे कि जाहन्वी अपनी मां की तरह अदाकारी कर रही है. जाहन्वी अपनी पहली फिल्म से ही लोगों को यह जता देगी कि वो श्रीदेवी की बेटी से अलग हटकर भी कुछ है.
बोनी कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, अगर जाहन्वी को दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनानी है तो उसे अपना अनोखा अंदाज दिखाकर सबका दिल जीतना होगाय़ वो काफी मेहनती है और उसमें अपनी समझ भी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो लोगों को निराश नहीं करेगी.
आपको बता दें कि जाह्नवी ईशान के साथ फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कर रही है. ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है.