राजस्थान के ब्यावर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है जबकि 5 गंभीर घायलों को अजमेर से जयपुर रेफर किया गया है.
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर सिलेंडर हादसे में मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है. रविवार को बिल्डिंग के मलबे से दूल्हे की मां सहित 10 और लोगों के शव मिले. उधर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे की प्रशासनिक जांच कराए जाने के आदेश जारी कर दिए. इसके लिए राजस्व मण्डल, अजमेर के अध्यक्ष को जांच अधिकारी नियुक्त किया.
यह हादसा शुक्रवार (16 फरवरी) की शाम को एक शादी समारोह के दौरान हुआ था. ब्यावर के नंदनगर स्थित कुमावत समाज भवन में शाम सवा छह बजे एक सिलेंडर फट गया था. इस हादसे में समाज भवन पूरी तरह से खंडहर में बदल गया और आसपास के एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 21 लोग घायल हो गए थे.
हादसे के बाद दूल्हे की मां सहित कई लापता
हादसे के बाद दूल्हे की मां सहित कई लोग लापता हो गए. मकान के मलबे में उनके दबे होने की आशंका जताई गई. रविवार को मलबा हटायाा गया तो दूल्हे की मां सहित 10 लोगों के शव मिले. इससे पहले 9 लोगों की मौत हो चुकी थी.
सरकार को 1 महीने में जांच रिपोर्ट
हादसा की जांच के बाद जांच अधिकारी राज्य सरकार को एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. हादसे के कारणों की जांच करने के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव भी देंगे.