लखनऊ:दीपक ठाकुर-NOI।
अभी कुछ दिन पहले की ही घटना है जब ब्राईट लैण्ड स्कूल से आई एक मार्मिक खबर ने सबको सन्न कर दिया था उस खबर ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि कैसे उनका बच्चा उस स्कूल में महफूज़ रहेगा जहां बच्चा ही बच्चे की जान का दुश्मन है।ये सवाल उनकी ज़हन में तब आया जब एक उसी स्कूल की छात्रा ने अपने ही मासूम साथी को चाकू से सिर्फ इस लिए लहूलुहान कर दिया ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाये इस घटना के बाद से स्कूल की शिक्षा प्रणाली पर भी कई सवालिया निशान लगे।
लेकिन हद तो तब हो गई जब ये खबर सामने आई कि ब्राइट लैण्ड स्कूल के प्रायोजित छात्रों द्वारा लगातार उस पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जो पत्रकार उसी कालेज के पूर्व अंग्रेजी विषय के शिक्षक भी रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार शकील सिद्दीकी को कक्षा 9,कक्षा 11 व् कक्षा 12 के छात्रों अंकित कुमार सिंह,अक्कू श्रीवास्तव,अंशू ठाकुर,अभय भट्ट,प्रांजल मिश्रा,एनवी नमन व् अन्य के द्वारा लगातार पूर्व शिक्षक व् पत्रकार को उनकी फेस बुक टाइम लाइन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है,और तो और धमकी में यहां तक कह दिया गया कि इस स्कूल के बारे में ज़्यादा बोला तो ऐसी सज़ा मिलेगी जो पुश्त दर पुश्त याद रहेगी।
पीड़ित ने इस बाबत एस पी ट्रांस गोंमती श्री हरेंद्र कुमार से मिलकर लिखित शिकायत भी की है।जिस पर पुलिस कारवाई की बात कह रही है।आपको बता दें कि पीड़ित पत्रकार ने 17 जनवरी को ब्राइट लैण्ड में घटी घटना का कवरेज किया था जिसके बाद से उनको इस तरह की धमकी सोशल मीडिया के द्वारा दी जा रही है।अब पुलिस की जांच से ये बात सामने आएगी कि क्या वाकई ये धमकियां उसी स्कूल के लोगों द्वारा दी जा रही है या फिर ये एक साजिश है स्कूल को बदनाम करने की लेकिन फिलहाल जो तस्वीर हमे मिली है उससे तो यही लग रहा है कि इसमें स्कूल ब्राईट लैण्ड का ही हाथ है जो एक के बाद एक गलत बातो को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
पीड़ित पत्रकार ने न्यूज़ वन इण्डिया से हुई बात चीत में कहा कि ब्राईट लैण्ड स्कूल प्रबंधन का ही हाथ इस पूरे मामले में है ऐसा उन्हें लगता है क्योंकि स्कूल में हुई घटना को उजागर करने में शकील ने बड़ी भूमिका निभाई थी जिससे स्कूल पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। यही शिकायत भी उन्होंने पुलिस को लिखित तौर पे दी है।