सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
चाणक्य महा सभा के सम्मान समाहरोह में बोले शंकराचार्य।
अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक गिर सकते ब्राह्मण।
पिसावां। बाबा बैज नाथ धाम पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह में अयोध्या राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण न्यास के उपाध्यक्ष जगत गुरु शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती को चाणक्य महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज मिश्र मोनू ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर लखीमपुर खीरी जिला अध्यक्ष डॉ निमेष शुक्ल,गौरव अवस्थी ,संतोष दीक्षित मीडिया प्रभारी मोहित शुक्ल आदि ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान शंकराचार्य ने कहा सरकारों को चुनाव के समय ही क्यों ब्राह्मणों की याद आती है,चुनाव के बाद ब्राह्मणों हीन भावना से देखा जाता है,इसमे कुछ हमारे ब्राह्मण राजनेता है जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर जाते है,उसके बाद ब्राह्मणों की गिनती सिर्फ नाम मात्र की राह जाती है,आज के दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों से में पूछना चाहता हूं कि चुनाव में तो जनेऊ मिला लेते हो लेकिन चुनाव के बाद हम ब्राह्मणों के लिए क्या करोगे, अगर ऐसा ही ब्राह्मण समाज से त्रिस्कृत होता रहा तो मजबूरन सभी ब्राह्मणों को एकजुट कर सड़कों पर उतर बग़ावत कर अपना अधिकार मांगेगे नही बल्कि छीन लेंगे।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुधीर शुक्ल, नगर अध्यक्ष किसन दीक्षित,कौस्तुभ बाजपेई,मृत्युंजय मिश्र राम स्वरूप मिश्र सहित तमाम ब्राह्मण मौजूद रहे।