शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा ने शनिवार की देर शाम जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को नोटिस जारी की है। इसमें कहा है कि ब्लूव्हेल गेम को लेकर छात्र-छात्राओं को सतर्क करें। छात्र-छात्राओं से कहें कि वह इस गेम को न खेलें। एसपी ने स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से कहा है कि छात्र-छात्राओं की बराबर काउंसलिंग करें।
एसपी ने यह नोटिस तब जारी की है जब खमरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र ने फांसी लगा ली जबकि शहर के एक स्कूल में छात्र ने खुदकुशी करने की कोशिश की।ब्लूव्हेल गेम को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी होने के बीच शनिवार को पुलिस अधीक्षक एस.चिनप्पा ने इसको लेकर स्कूल संचालकों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी की है इसमें कहा है कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ब्लूव्हेल गेम के प्रति जागरूक करें व बताएं कि यह गेम खतरनाक है इससे दूर रहें।
इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा है कि छात्र-छात्राओं की बराबर काउंसलिंग करते रहे। अगर किसी बच्चे के व्यवहार में कुछ बदलाव दिख रहा हो तो तुरंत इसकी जानकारी अभिभावकों को दें।