सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली जल के प्राकृतिक संसाधनो का तेजी खत्म होना और बढ़ती जन संख्या जल की कमी का मुख्य कारण है यह बात खण्ड विकास अधिकारी तुलसी राम ने जल सन्साधन नदी विकास एवँ गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा खण्ड विकास कार्यालय पर आयोजित भूजल प्रबन्धन एवम् स्थानीय भूजल विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा ग्रामीण व् शहरी स्तर और तालाबो और कुओं का अस्तित्व मिटता जा रहा है इस लिए जल संचयन के लिए अभी से सोचना होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के वर्मा ने लोगो को दूषित जल के सेवन से होने वाली बीमारियो के बारे में जानकारी दी और उसके बचाव के विषय मेभी बताया केंद्रीय भूमि जलबोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक वाई वी कौशिक ने जल के महत्व एवम् जल की उपयोगिता व् विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्थानीय गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज के विज्ञान वर्ग के छात्रो ने भी प्रतिभाग किय इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक प्रसांत रॉय वरिष्ठ रसायन विद डॉ राम प्रकाश डॉ शशिकांत सिंह आदि ने भी भूजल प्रबन्धन जल की गुणवत्ता एव मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विजय प्रकाश पाण्डे बच्चे बाजपेईअनिरुद्ध सिंह राजेश बाबू एस पी दुबे राजपाल एन सी पाण्डे प्रधानाचार्य डॉ0 के.के.शुक्ल अमित त्रिपाठी मुख्तार अली और जाग्रत मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन बैज्ञानिक जगदम्बा प्रसाद ने किया ।