28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​बढ़ती ठंड को देख पंजाब एंड सिंध बैंक झंडी ने बांटे कम्बल।


शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- इन दिनों ठंड ने अपना कहर पूरी तरह बरसा रक्खा है जिस वजह से लोग अपने अपने घरों में सहमे हुए है मगर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके पास इस भीषण ढंड से बचने के लिए न तो कोई गर्म कपड़ा होता है न ही ओढ़ने वाला कोई गर्म कम्बल ऐसे गरीब लोग कई बार आग के पास ठठुरते हुए मिलते है व आग के सहारे ही ठंड को पार करते है।

बताते चलें की पंजाब एंड सिंध बैंक झंडी की तरफ से भारी ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये गए जिससे क्षेत्रवासी बैंक मैनेजर ऋषिराज सिंह व शिवम मिश्रा की जमकर सराहना करते दिखे।

ज्ञात हो कि पंजाब एंड सिंध बैंक झंडी के प्रबंधक ऋषिराज सिंह व सहायक प्रबंधक शिवम मिश्रा स्कूलों में बच्चों की प्रतियोगिता भी कराते रहते है व बैंक को सुचारू रूप से चलाने के लिए एटीएम से लेकर बैंक की सारी सुविधाएं खाताधारक को उपलब्ध हो रही है जिससे खाताधारक भी ऋषिराज सिंह व शिवम मिश्रा की सराहना करते नजर आते है।

गरीबों के कम्बल वितरण कार्यक्रम में बैंक प्रबंधक ऋषिराज सिंह व सहायक बैंक प्रबंधक शिवम मिश्रा के साथ देवेंद्र चौहान, अनुलेख सिंह, नरेश चंद्र, रहीश सिंह यादव, अश्वनी शुक्ला के साथ समस्त बैंक स्टाप मौजूद रहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें