समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. खबर है कि उनके जौहर विवि में अब पीडब्लूडी के कार्यो की जाँच होगी. सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जांच के आदेश दिए है. दरअसल रामपुर के जौहर विवि में सरकारी बजट से निजी कार्यो को करने का आरोप लगा था.
नेताओ के द्वारा कहा गया था कि जौहर यूनिवर्सिटी में पीडब्ल्यूडी के पैसों से गेस्ट हाउस बनाया गया है. सड़क और जल निगम की टंकी भी बनाई. सरकारी पैसे का जहां भी इस्तेमाल हुआ है, उसका हिसाब देना होगा. हलांकि हाल ही में आजम के मीडिया प्रभारी ने खून से ख़त लिखकर योगी सरकार से कार्रवाई रोकने की मांग की थी.अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर आ रहा है.