28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री रवि दास मेहरोत्रा की मुश्किलें…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। गोमतीनगर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एक्सयूवी कार से 30 लाख की पुरानी करेंसी बरामद की है साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े आरोपियों ने बताया है कि ये सपा के पूर्व विधायक व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात पुलिस गोमती नगर विस्तार में वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने एक एक्सयूवी कार को रुकने का इशारा किया।तो वाहन चालक पुलिस देखकर गाड़ी भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गाड़ी को रुकवाया और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी के अंदर 30 लाख रूपये के पुरानी करेंसी के नोट बरामद हुए।खबर तो ये भी आ रही है कि नोटो के साथ साथ पूर्व मंत्री जी का लाइसेंसी हथियार भी पुलिस को मिला है।

पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम उन्नाव जिले के राजेंद्र नगर निवासी दीपक कुमार बताया।वहीं दूसरे ने अपना नाम मुबीन निवासी दौलतगंज ठाकुर गंज बताया। पूछताछ में पता चला कि विधानसभा पास लगी एक्सयूवी कार समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की है।

अब देखना ये है कि खुद रविदास मेहरोत्रा इस मामले पर अपना पक्ष किस तरह से रखते हैं।अगर इस मामले में ये बाते सही साबित हुई तो ये बात तो तय है कि रविदास जी के अच्छे दिन फिलहाल तो नही आने वाले।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें