सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली सिर पर केसरिया दुपटा, हाथ में भगवा ध्वजा, मुख से जयश्रीराम का जयघोष, भक्ति धुन पर बढ़ते कदम, पुष्प वर्षा करते लोग, हाथों में त्रिशूल थाम देश की सुरक्षा का लेते संकल्प। यह माहौल मंगलवार को नगर सिधौली में इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस में बजरंग दल व विहिप की ओर से आयोजित जिला स्तरीय त्रिशूल दीक्षा समारोह के दौरान देखने को मिला। इसमें जिले भर पहुंचे बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओ ने एक मंच पर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण कर देश की सुरक्षा का संकल्प लिया।इस अवसर पर बजरंग दल व विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री भोलेंद्र जी ने सभा को संबोधित कर देश की सुरक्षा को ही जीवन लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य गोरक्षा व लव जिहाद को कम करना है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर नगर व ग्रामीणो में भी खासा उत्साह रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री आदित्य त्रिपाठी, पं. अभिषेक शुक्ला (संयोजक बजरंग दल) प्रदीप शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, Suryansh शुक्ला, अंकित शुक्ला आचार्य मनीष पांडेय नगर संयोजक (बजरंग दल) व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए.