बलिया. सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार क्या बनी कि भगवा रंग में रंगे लोगों ने खुद को सरकार का अधिकारी ही समझ लिया है। वाहिनी का अदना सा कार्यकर्ता भी सरकारी विभाग के अधिकारीयों को धमकी देखा देखा जा सकता है। जी हां अब ताजा मामला बलिया जिले के जिला चिकित्सालय का है। जहां दर्जनों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में दाखिल हो गये और मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग कर डॉक्टरों को डराया धमकाया। जिला अध्यक्ष ने कहा सीएम ने भेजा है
निरीक्षण करने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष से जब अस्पताल के सीएमएस ने पूछा तो उनका जवाब था कि हमें सीएम योगी ने भेजा है। इसलिए हम अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अभद्रता भी की। जिसकी तस्वीरे कैमरे में कैद हुई हो गई।
मुंह में लगे खून को साफ करने की हिदायत
दर्जनों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टरों को 15 साल से मुंह में लगे खून को साफ करने की हिदायत देते रहे। तस्वीरे कैमरे में कैद होती रही। हिन्दू यूआ वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इन अस्पताल में मरीजों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में भारी खामियां हैं। उन्होने कहा कि हम इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। देखें वीडियो…
सीएमएस ने कहा करेंगे शिकायत
जिला अस्पताल के सीएमएस की मानें तो हिन्दू युवा वाहिनी के लोगो ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों के साथ साथ मेरे चेम्बर में भी आकर अभद्रता की है। उन्होने कहा कि इन्होने अस्पताल के कर्मचारियों और डाक्टरों से काफी बदसलूकी की। मैं अपने चेम्बर में बैठा था कि तब तक ये लोग मेरे चेम्बर में आकर बदसलूकी करने लगे। इनकी कार्यशैली से हमें काफी परेशानी हुई है हम इसकी शिकायत शासन से करेंगे।