मुजफ्फरनगर। जिले में मंगलवार बीजेपी के अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव हारने वाली बीजेपी प्रत्याशी सुधा राज शर्मा के पति अरविंद राज शर्मा मंच पर ही रो पड़े। पूरे कार्यक्रम के दौरान अरविंद राज शर्मा रूमाल से अपने आंखों को पौछते नजर आए। पार्टी ने कहा बाहरी इसका है दर्द…
– बीजेपी के अभिनंदन समारोह में अरविंद राज शर्मा भावुक हो उठे। उनकी आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा और पूरे कार्यक्रम में अपने आंसूओं के सैलाब को रूमाल में समेटने कोशिश करते रहे।
– इसके बाद मंच पर से ही भरी आवाज़ में कहा, “उन्हें दर्द सिर्फ इस बात का है कि पार्टी ने हमें बाहरी कह दिया लेकिन मुजफ्फरनगर की जनता ने इसका कोई विरोध नहीं किया। कोई गोवा जाता है तो इसका ये मतलब नहीं वो बाहरी हो गया है।
– खेर, 52 हजार लोगों ने हमें सर्मथन दिया यानी 15 हजार फैमिली साथ में खड़ी रही। हम पती-पत्नी कोशिश करेंगे की आपका हमेशा साथ दे। शायद कुछ कमियां हमारे अंदर रह गई कि हम जनता कि विश्वास नही जीत पाए।”