लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2017 किसके लिए लकी साबित होगा ये पता चलने में अब कुछ घंटों का ही वक़्त रह गया है पर एग्ज़िट पोल ने जो रुझान बातये हैं उससे भारतीय जनता पार्टी की बल्ले बल्ले होती दिख रही है और पार्टी के नेताओ पर इसका असर भी नज़र आ रहा है।
एक ओर जहाँ समाजवादी पार्टी में पोल के रुझानों के बाद जोड़ तोड़ की बाते होने लगी तो वहीँ इससे पलट भाजपा ने इसको सच मानते हुए बड़े बड़े एलान करना शुरू कर दिया है वैसे तो भाजपा के हर नेता के मुख से यही निकल रहा है कि पार्टी पूर्ण बहुमत से यूपी की सत्ता पर काबिज होने जा रही है पर इससे भी बड़ी बात पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कह डाली उन्होंने कहा कि भाजपा को जोड़ तोड़ या किसी भी जुगाड़ की ज़रूरत नहीं है उनकी पार्टी को पूर्ण जनादेश मिल रहा है और उन्ही की पार्टी यानी भारती जनता पार्टी अपने दम पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। मुख्तार अब्बास नकवी यहीं नहीं रुके उन्होंने अन्य दलों को ये भी कह डाला की जिसको जुगाड़ की ज़रूरत हो वो इस काम में लगा रहे पर जुगाड़ की नोबत तक नहीं आएगी।
मुख्तार अब्बास नकवी की बातों से तो यही लगता है कि उनका एग्ज़िट पोल पर पूर्ण रूप से विशवास है अब ये विशवास उनके विशवास पर कितना खरा उतरेगा ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा पर इतना ज़रूर है कि अगर इस एग्ज़िट पोल का हाल भी बिहार विधान सभा चुनाव में हुए एग्ज़िट पोल जैसा रहा तो जुगाड़वालों की जय होने से कोई नहीं रोक पायेगा और इन पर भरोसा करने वाले एग्ज़िट होने पर मजबूर होते दिखाई देंगे यहीं तो राजनीति है भाई बोलो वो जो लोगों को अच्छा लगे और करो वो जो खुद के लिए अच्छा हो।