शरद मिश्रा”शरद”
मोहम्मदी खीरी:NOI – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा का आज मोहम्मदी आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने अस्तल मंदिर के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने पर यकीन रखती है हिंदू मुस्लिम सभी को सम्मान दे रही है हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ और दंगा कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी जब कि पिछली सरकारें दंगा करा कर मुसलमानों को डराकर उनका वोट लेती रही हैं लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं किया उन्होंने कहा बजरंगबली और हजरत अली दोनों घूंसा उठा कर मेरे साथ खड़े हो जिससे देश की ताकत बने तरक्की हो और सम्मान बढ़े गा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से संबंध बढ़ाकर देश का सर ऊंचा किया है हम हिंदू मुसलमान में बंटवारा नहीं चाहते गुजरात में मुसलमान भी सम्मान से जी रहा है हम किसी कीमत पर दंगे नहीं चाहते हिंदू मुसलमान दोनों मिलकर मोहम्मदी में संदीप मेहरोत्रा व वरबर में नरबीर कुशवाहा व सभी वार्ड मेंबरों को जिताएं जिससे यहां की तरक्की हो सके संदीप महरोत्रा ने हिंदू मुसलमान दोनों को सम्मान देते हुए नगर में बहुत काम किए हैं सभा का संचालन रवि शुक्ला ने किया इस मौके पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, रामजी रस्तोगी ,सौरभ गुप्ता, अवधेश चंद्र त्रिवेदी एडवोकेट सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता व हजारों लोग मौजूद रहे।