लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत से उनके प्रशंसकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है जीत की खबर से ना सिर्फ भाजपा कार्यालय में ख़ुशी की लहर है बल्कि उनके समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता जहाँ देखो वहां जीत की ख़ुशी मनाते नज़र आ रहे है।
ऐसा ही एक नज़ारा दिखा लखनऊ के ठाकुर गंज क्षेत्र में जहाँ भाजपा कार्यकर्ता राम जी साहू ने भाजपा की जीत की ख़ुशी में सभी दुकानदारों और राहगीरों को लडडू खिला कर उनका मुह मीठा करवाया। भाजपा की इस अप्रत्याशित जीत से सभी में गजब का उत्साह और जोश दिखाई दे रहा था। राम जी साहू ने इस मौके पर प्रधान मंत्री की दिल खोल कर तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी देश की ज़रूरत हैं जिनके कुशल नेतृत्व से प्रदेश का भी चौमुखी विकास होगा।
चुनावी परिणाम और रुझान जिस तरह भाजपा की जीत को दिखा रहे हैं उससे तो यही लगता है कि विकास का मुद्दा भाजपा के लिए ही अहम् नहीं था बल्कि हर वर्ग और समुदाय के लिये भी बेहद ज़रूरी था विकास से ही देश प्रदेश की तस्वीर बदली जा सकती है।
अब जब भाजपा ने यूपी की सत्ता पा ली है तो अभी मुह मीठा कराने का दौर भी कई दिनों तक चलेगा।