राउरकेला : राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के महताब रोड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस कमेटी ब्लॉक-3 में जिला अध्यक्ष बीरेन सेनापति की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता सभा में भाजपा कार्यकर्ता अली हसन उर्फ ¨रकू के नेतृत्व में 35 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। नए सदस्यों का जिलाध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा व बीजद छलावा जानती है। कांग्रेस पर भरोसा होने के कारण ही ¨रकू ने पार्टी का दामन थामा। ¨रकू ने इस अवसर पर कहा कि कई साल से वे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। परंतु पार्टी में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी पुरानी है अत: इसमें शामिल होने का फैसला किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, शब्बीर हुसैन, बादल श्रीचंदन, इजाज अख्तर, संतोष तांती, शेख फिरदौस, मोइनुद्दीन, सुनील पटनायक, भास्कर खिल्लार, मोहम्मद इमाम, मोहम्मद नौशात समेत अन्य कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे।