लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के बुदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी के बूथ अध्यक्ष और विद्यार्थी परिषद के आधा दर्जन से ज्यादा युवा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
राजबब्बर ने युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई
राजधानी लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेगी और बीजेपी का सफाया करके रहेगी।
राजबब्बर ने किया बीजेपी पर हमला
इसके साथ राजबब्बर बीजेपी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी और अन्य युवा नेताओं से कांग्रेस में आने से साबित होता है कि युवा मोदी सरकार से परेशान है। बीजेपी के बूथ अध्यक्ष राना संग्राम सिंह, अतुल सिंह,मनोज सिंह, राजा भारती, अखिल त्रिपाठी व विद्यार्थी परिषद से शेखर कौशल गुप्त,चुलबुल शुक्ला, आशा यादव, सीमा सिंह गगन प्रकाश सिंह समेत तमाम लोगों ने कांग्रेस का साथ पकड़ा।
इससे पहले भी ऐसा हो चुका है
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व उत्तर प्रदेश में ही तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था।