सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा-सोमवार की रात्रि स्थानीय कस्बा रेउसा के पशुबजार में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ममता पांडे द्वारा एक विशाल भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया।कार्य कर्म विधि विधान से वैदिक पूजा पाठ भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम दूर-दूर से आये कलाकार ओमजी शर्मा एंड पार्टी,साक्षी शर्मा,राकेश सिंह लक्खा,अंजना आर्या, मोनिका अग्रवाल,आकाश,निष्ठा अग्रवाल,मनोज मिहिरि, चिराग ग्रुप आदि लोगो द्वारा सुदामा चरित कृष्ण मिलाप,काली शिव तांडव,नवकलश दुर्गा नृत्य,आदि झांकियों के माध्यम से आये हुए सभी स्रोताओं का मन सभी कलाकारों ने मोहा।हजारो की तादात में दर्शक व
जनप्रतिनिधि उपास्थिति रहे।बी जे पी प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह
सांसद सीतापुर राजेश वर्मा,
जिला उपाध्यक्ष आनन्द दीक्षित रमाकांत शुक्ला ,कमलेश मिश्रा , रमेश सिंह , प्रताप यादव मनोज मिश्रा , बैजनाथ निषाद क्रष्ण बिहारी अवस्थी , पुरषोत्तम पांडेय डॉ सूबेदार बाजपेयी विनोद बाजपेयी आदी प्रमुख लोग उपस्थित रहे
आयोजक ,ममता पांडेय व अरविन्द पांडेय ने आये हुए माता के भगतों का धन्यवाद दिया