लखीमपुर खीरीःNOI। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम हमलावरों ने एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से भाजपा नेता के परिवारीजनों में कोहराम मच गया, तो गांव में दहशत फैल गई। घटना में पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मंझरा पूरब की है। यहां के निवासी बलराम किशोर श्रीवास्तव (55) शनिवार रात तकरीबन नौ बजे घर के आंगन में अपने पुत्र राघवेंद्र के साथ बैठे थे। इसी बीच वह लघु शंका के लिए घर के बाहर आए, जहां घात लगाए तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आए तो बलराम लहूलुहान पड़े थे। परिवारीजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बलराम को मृत घोषित कर उनका शव मर्चरी में रखवा दिया। बलराम भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। उनके बड़े भाई राधेश्याम श्रीवास्तव भी भाजपा से जुड़े हैं और गांव के चार बार प्रधान रह चुके हैं। बलराम की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस भी गांव पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी। घटना की शुरुआती तफ्तीश में गांव के ही कुछ लोगों से बलराम के भाई राधेश्याम की एक स्कूल की जमीन पर कब्जे की रंजिश की बात सामने आई है। हालांकि परिवारीजनों ने अभी सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने बलराम के पुत्र राघवेंद्र श्रीवास्तव की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।