राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में जहाँ बसपा प्रमुख के न आने को लेकर की गई टिप्पणी से विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा था वहीं दुसरे विपक्षी पार्टी के प्रमुख के ने को लेकर सहमती देने के बाद लालू यादव ने राहत की सांस ली होगी.
‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव 27 अगस्त को राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा करने के लिए अपनी सहमती दे दी है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस सन्दर्भ में सोमवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश पटना में लालू यादव की ओर से आयोजित रैली में शामिल होंगे. लालू यादव ने इस रैली से पुरे देश में 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने को लेकर आयोजित किया गया है. इस रैली में भाजपा विरोधी सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है.