28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​भाजपा में भी नाटक की सियासत का बोलबाला…

वैसे भी राजनीती में ये बात होना लाजमी है कि सत्ता पक्ष का हर काम विपक्षियों को बेकार और झूठा लगता है अभी तक इस तरह के आरोप भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ज़्यादा लागए जाते थे माना जाता था कि भाजपा उस तरह की राजनीती नही करती जैसा आम दल करते हैं मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा को खामोश और विपक्ष को हमलावर होने का अवसर दे दिया है।

मध्यप्रदेश में किसानों के उग्र आंदोलन के बाद उनके साथ हुई पुलिसिया कार्यवाई में गई चार किसानों की हुई मौत पर उठे बवाल को शांत करने के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को उपवास आयोजित किया जो लगभग 28 घण्टे बाद यानी 11जून को तोड़ा गया।फिर शिवराज जी उन किसानों के घर गए जो पुलिस की गोली से मारे गए थे वहां पूरे लाव लश्कर के साथ गए मुख्यमंत्री जी ने परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश में किसानों की सुरक्षा और उनकी समस्या दूर करने का हर ठोस कदम उठाया जाएगा ये बात उन्होंने उन किसानों के घर जा कर कही और वापस आ कर अपना उपवास तोड़ दिया।

कहा गया कि उपवास किसानों के कहने पर तोड़ा है पर न्यूज़ चैनल और कांग्रेस के नेता ज्योतियाराज सिंधिया की माने तो शिवराज सिंह का उपवास फिक्स था मतलब ये पूरा सोचा समझा हुआ एक ऐसा नाटक था जो राजनीती में अपने को बचाने के लिए किया गया था।हालांकि न्यूज़ चैनल पर इसके बाबत दिखाई गई खबर से उपवास तोड़े जाने के पीछे जिन किसानों की आग्रह की बात की गई थी वो बात तो झूट निकली क्योंकि चैनल पर आए किसानों ने ये कहा कि उनसे कहा गया था कि सब चिंता छोड़ो बस उपवास तोड़ने के लिए कहना वहां जा कर।

अब समझ मे ये नही आता कि मध्यप्रदेश सरकार को उपवास का ताना बाना बुनने की क्या ज़रूरत आन पड़ी थी अपनी बात बिना उपवास के भी किसानों तक पहुंचाई जा सकती थी फिर इस तरह का नाटक करने की क्या ज़रूरत थी जो खुद की करनी से पूरी पार्टी पर विपक्षियों को हमलावर होने का मौका दे दिया।खैर जो दिखा और जो बताया जा रहा है उसमें काफी विरोधाभास नज़र आ रहा है जिससे ये बात कहीं ना कहीं सच लग रही है कि उपवास को लेकर मध्यप्रदेश सरकार में संजीदगी बिल्कुल नही थी।अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे को कितना अपने पक्ष में ला सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें