जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने भाजपा कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान एनटीटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है।
शर्मा से बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर एनटीटी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर भाजपा द्वारा अपनाई गई दमनात्मक कार्रवाई के बारे में विस्तृत रूप से बताया। डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा बेरोजगारों को 15 लाख रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई थी, परंतु जब युवा व बेरोजगार सरकार को इस वादे की याद दिलाते हैं तो उनके ऊपर लाठियां भांजी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला अभ्यर्थियों के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उनके साथ आए 6 माह के मासूम बच्चे को चोटिल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सम्पूर्ण घटनाक्रम को पुलिस द्वारा अंजाम दिया जा रहा था तब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भाजपा कार्यालय में मौजूद थे, जो इस बात को साबित करता है कि इस बर्बर कार्रवाई को उनके इशारे पर अंजाम दिया गया है।