28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​भाजपा सरकार आते ही महिलाओं में जागी उम्मीदों की किरण…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश भर से जिस तरह की खबरें आ रही उन्हें देख कर यही लगता है कि योगी सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार वाले कारणों को खोज निकाला है जिससे महिलाओं में ये विश्वास जागा है कि उनकी परेशानियों का अंत इसी सरकार से हो सकेगा।
फिर चाहे बात मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक़ की हो या फिर शराब बंदी की इन मुद्दों पर योगी सरकार से महिलाओं को खासी उम्मीद नज़र आ रही है। वैसे तो तीन तलाक का मुद्दा भाजपा ने जब से छुआ है तभी से मुस्लिम महिलाओं के प्रति भारतीय जनता पार्टी को ले कर एक ऐसा सॉफ्ट कार्नर बना जिसने भाजपा को प्रदेश की सत्ता तक पहुंचाने में अहम योगदान किया और सरकार भी इसको लेकर काफी संजीदगी से काम भी कर रही है कि इसको वर्तमान ढांचे से बदल कर लाया जाए ताकि महिलाओं पर इसका बेजा इस्तेमाल ना किया जा सके।

वही दूसरी तरफ शराब को लेकर प्रदेश में जिस तरह की कवायद शुरू हुई है उसने उन महिलाओं को आशा की एक किरण दिखाने का काम किया है शराब पी कर जिस तरह महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं होती थी उससे महिलाओं का जीना दूभर सा हो गया था क्योंकि गरीब तबके का व्यक्ति अपनी सारी कमाई शराब में लगा कर घर गृहस्ती से तो खिलवाड़ करता ही था साथ ही नशे की हालत में अपने घर की महिलाओं पर बलप्रयोग भी करता था जो एक आम बात सी बनती जा रही थी।

प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह शराब की बिक्री पर सख्त रुख अपनाया है उससे उन महिलाओं को खास तौर पे राहत मिली है जिनके प्रताड़ित होने में एक खास वजह ये शराब है उन्ही की उम्मीद का ये नतीजा है कि उनके द्वारा शराब की दुकानों को बंद करने की मांग उठने लगी है। अपनी मांग को लेकर महिलाएं कई जगह काफी उग्र रुख भी अख्तियार कर रही है जो सामाजिक दृष्टिकोण से सही नही पर शायद यहां उनकी मंशा यही है कि उनकी आवाज़ आदित्य योगी नाथ तक पहुंचे और शराब बंदी घोषित हो जाये।

पर यहां ये बात भी जाननी ज़रूरी है कि अचानक व्यवस्था में कोई बड़ा फैसला करना कभी कदार ठीक नही साबित होता है इसलिए योगी सरकार ने फिलहाल शराब बंदी की बात को तो खारिज कर दिया है पर इसको लेकर नियम कड़े करने की बात कही है जो जाहिर भी हो रही है हाइवे पे शराब मिलना बंद सी हो गई है। अभी आगे इसपे और सख्त कानून बनाना प्रदेश सरकार की मंशा में दिखाई दे रहा है और यही सही तरीका भी है आसानी से मिले समान का दुरुपयोग होता है कठिनाई से मिलने वाले कि तुलना में।तो उम्मीद यही की जानी चाहिए कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है और अपना हर काम संजीदगी से ही करेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें