28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​भाजपा सांसदो को पीएम मोदी का अल्टीमेटम…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोक सभा चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है इसकी झलक लोकसभा में दिखाई दी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सांसदों को जमकर लताड़ लगाई जिनकी हाजरी का स्तर ठीक नही रहता।मोदी जी ने उन सभी सांसदों से संसद के भीतर ही कह दिया कि यहां खुद को क्या किसी को भी सुपीरियर समझने की ज़रूरत नही उनका कहना था कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी का हित है बाद में किसी और बात का।

भाजपा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में कितने सक्रिय हैं और जनता से जुड़े मुद्दों पर उनका क्या रुख होता है ये तभी पता चल सकता है जब वो अपने संसदीय क्षेत्रवासियों की समायाओं के लिए आवाज़ बुलंद करें शायद इसी बात की कमी मोदी जी को इन वर्षों में प्रतीत हुई होगी तभी उन्होंने सख्त लहजे में कह दिया सुधरिये नही तो 2019 में पार्टी सुधार देगी।

यहां 2019 का ज़िक्र करना साफ तौर पर ये इशारा कर रहा है कि जो सांसद इन पांच वर्षों में मोदी की कसौटी पर खरा नही उतरा उसका पत्ता अगले चुनाव में कट सकता है क्योंकि मोदी जी ये बात ख़ुद जानते हैं कि आने वाले 5 साल उनके लिए कितने महत्वपूर्व है इसलिए वो चाहते है कि हर सांसद अपने क्षेत्र में भृमड़ कर लोगो की समस्या समझे ताकि अगली बार पीएम मोदी को ज़्यादा दिक्कत ना हो उन संसदीय क्षेत्र से वोट मांगने की पर उनका ऐसा ना करना मोदी जी के लिए ही नही भाजपा के लिए भी खतरा बन सकता है बस यही बात मोदी जी होने देना नही चाहते तो सभी से कह दिया सुधरिये या उनके अगले निर्णय को सहर्ष स्वीकारिये जो ज़ाहिर तौर पर सांसदों को अच्छा नही लगेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें