28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​भाभी जी घर पर है’ में वापसी को लेकर शिल्पा शिंदे ने किया खुलासा

मुंबई। टीवी धारावाहिक भाभी जी घर पर है का मशहूर किरदार अंगूरी भाभी को भला कौन नहीं जानता। इस कॉमेडी शो ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। बिग बॉस 11 की प्रतिभागी बनी शिल्पा शिंदे ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह इस शो पर कभी नहीं लौटेंगी।

गौरतलब है कि शिल्पा ने टीवी के इस लोकप्रिय कॉमेडी शो को छोड़ते हुए आरोप लगाया था कि इसके निर्माताओं ने उन्हें मानसिक यातनाएं दी, जबकि निर्माताओं ने उन पर अनुंबध तोडऩे का आरोप लगाया था।

शिल्पा ने बिग बॉस के घर में प्रवेश से पहले एक साक्षात्कार में कहा, मैं यह (कॉमेडी शो) कभी नहीं करूंगी। ऐसा नहीं है कि मुझे प्रतिबंधित कर दिया गया है। मैं हमेशा ही अपने अधिकारों के लिए लड़ी हूं। मेरे पास दो पेशकश थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मैं उन्हें नहीं लेना चाहती थी। अदाकारा ने कहा कि उन्हें पिछले सीजन के रियलिटी टीवी शो की पेशकश मिली थी लेकिन इनकार कर दिया क्योंकि वह उस वक्त इसके लिए तैयार नहीं थी।

उन्होंने कहा कि वह शो में दिए जाने वाले सभी काम के लिए तैयार हैं चाहे वह खाना पकाना, कपड़े धोना या साफ- सफाई करना हो। शिल्पा ने कहा, यह एक गलत धारणा है कि अदाकारा घर पर सेलिब्रिटी की तरह बर्ताव करती हैं, ऐसा कहना गलत है। मुझे नहीं लगता कि घरेलू कामकाज करना मुश्किल है, खासतौर पर उनके लिए जो असल जिंदगी में भी ऐसा करती हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें