लखनऊ, दीपक ठाकुर। हम बात किसकी कर रहे हैं आप समझ ही गए होंगे क्योंकि बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर उस शख्स का नाम है जी सही पहचाना विजय माल्या फ्रॉड किंग विजय माल्या भारत का कई करोड़ डकारने के बाद देश छोड़कर ऐसे भागा जैसे गधे के सर से सींग मगर उसका खेल के प्रति लगाव या यूं कहा जाए कि खेल के जरिए माल कमाने की चाह उसे बार बार सुर्खी में ला ही देती है।
आपको पता ही है कि चैंपियन्स ट्राफी में हमारी टीम भी हिस्सा ले रही है जिसने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है औऱ उसी भारतीय टीम ने भारत को ये भी दिखा दिया है कि जिसकी आपको तलाश है वो वहां खुलेआम अपने शौक पूरे कर रहा है।
भारत के लगभग तीनो मैच विजयमाल्या ने स्टेडियम पहुंच कर देखे हैं बिना इस बात की मलाल के जिस पैसे से वो टिकट ले रहा है वो भारत से लूटा हुआ पैसा है और तो और वो सीना तान के ऐसा घूमता है मानो कहीं की सेलिब्रेटी हो कमाल है वहां रह रहे भारतीय भी उसे चोर चोर कह के संबोधित कर रहे हैं पर वो चोर सिनाज़ोर भी है ये दर्शाता हुआ वहां से निकल जाता है।
अच्छा है माल उड़ाओ और उड़ जाओ सिस्टम ही ऐसा है भरपाई तो आम जनता से टैक्स ले कर कर ही ली जाएगी मौज करो माल्या उम्मीद यही है कि भारत जितने मैच अभी और वहां खेलेगा तुम भी ज़रूर नज़र आओगे पर हाथ नही आओगे।