28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​भारत की विचारधारा ख़तरे में…गुलाम नबी आज़ाद

लखनऊ, दीपक ठाकुर। गांधी परिवार की विरासत मानी जानी वाली कांग्रेस पार्टी सत्ता से दूर रहने के कारण कुंठा ग्रस्त हो गई है जिसकी बानगी आपको हर कांग्रेसी नेता के बयानों में नज़र आ ही जाएगी इसी का नज़ारा आज दिखाई दिया इंदिरा गांधी जनशताब्दी समारोह में जहां कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज उपस्थित हो कर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जब बोलना शुरू किया तो सबसे पहले इंदिरा जी की दिल खोल के तारीफ की और कहा कि उन जैसी शख्सियत का होना आज मुश्किल है जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में देश को आगे बढाने का काम किया था।गुलाम नबी साहब ने उसके बाद असल मुद्दे को छुआ और वही किया जो हर विपक्षीय दल करता है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधान मंत्री पर खूब हमला बोला।

प्रधानमंत्री के गरीबी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि गरीब से अमीर तो हर इंसान बनता है मगर अमीरी से गरीबी में आना बड़ी बात है जो सिर्फ कांग्रेसी ही करता आया है उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने देश के लिये अमीरी छोड़ी है जैसे हमारे मोती लाल नेहरू ।

पीएम मोदी पर गुलाम नबी आजाद का निशाना और कहा कि विदेश में जाकर एक दिन में 5 बार सूट बदलना मुश्किल नहीँ।गुलाम नबी ने कहा कि आज भारत को ना पाकिस्तान से खतरा है ना चीन से भारत को अगर किसी से खतरा है तो वो है खुद भारत से क्योंकि यहां की विचारधारा आज खतरे में इसलिए है क्योंकि जिस पार्टी के हाथ देश की कमान है उसकी कोई विचारधारा ही नही है।

ज़ाहिर है गुलाम नबी आजाद की बातों का भाजपा अपने अंदाज में जवाब भी देगी पर देखना ये रहेगा कि किसकी बात को जनता तव्वजो देगी और किसे अनसुना करेगी हालांकि अभी 2019 चुनाव में वक़्त ज़रूर है पर शब्दों के बाड़ से क्या पता किस को उम्मीद की किरण दिख जाए इसलिए वाक युद्ध भी ज़रूरी है सत्ता हासिल करने के लिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें