28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​भारत ने लिया जवानों की शहादत का बदला, सेना ने पाकिस्तान के तीन जवानों को ढेर किया

भारतीय सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. 23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में देश की सेवा करते-करते चार जवान शहीद हो गए थे.

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को फिर घुसकर मारा है. भारतीय सेना ने एलओसी पार करके रावलकोट में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तान के मारे गए जवान बलूच रेजिमेंट के थे. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक भी घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने चार जवानों की शहादत का बदला लिया है.
कल शाम पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया और कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन जवानों को मार गिराया. इस जवाबी कार्रवाई के साथ ही भारतीय सेना ने शनिवार को शहीद हुए चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है.

23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में देश की सेवा करते-करते मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, LOC से सटे रावलकोट से पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना पर फायरिंग की. जवाब में भारतियों सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और पांच जवानों को घायल कर दिया. साथ ही पाक सेना के पीआर यानी जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर ने भी तीन जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए तीनों जवान पाकिस्तानी सेना की बलूच रेजीमेंट के बताए जा रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पांच की जगह सिर्फ एक जवान ही घायल हुआ है.
भारतीय सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया और साफ ज़ाहिर किया है कि भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब देगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें