लखनऊ, दीपक ठाकुर। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली क्रिकेट श्रंखला पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है सिरीज़ पर चर्चा करते हुए भारत के खेल मंत्री विजय गोयल ने दो टूक कहा कि वो इस तरह के आयोजन को तब तक हरी झंडी नही देंगे जब तक पाकिस्तान आतंकवाद समाप्त नही करेगा मतलब उनका कहना साफ था कि आतंकवाद और खेल एक साथ नही हो सकता।हालांकि इसी सीरीज़ को लेकर आज एक मीटिंग बुलाई गई है पर उससे ठीक पहले खेल मंत्री के इस बयान ने ये ज़रूर साफ कर दिया है कि मीटिंग में क्या रुख भारत का रहेगा।
भारत हालांकि 4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से दो दो हाथ करेगा पर भारत की धरती पर दोनों टीमें आमने सामने फिलहाल नही आएंगी।
देखा ये भी गया है कि माहौल का असर खेल पर भी पड़ता है वैसे तो पाकिस्तान ने आतंकवाद को लेकर कभी कोई सार्थक कदम नही उठाया उसके बावजूद भी उससे जो क्रिकेट सीरीज़ हुई उसमे भी माहौल युद्ध जैसा ही रहता था बात चाहे क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों के बीच की हो या खेल प्रशंसको के बीच की तो नोक झोंक की खबरे हमेशा ही आती चली आ रही है और ये तब तक खत्म नही होगा जब तक हमारे आपसी रिश्ते नही सुधरते तो ऐसे में पाकिस्तान के साथ खेल को लेकर ये बयान प्रशंसनीय है बशर्ते भारत अपने इस रुख पर कायम रहे क्योंकि अभी तक ये देखा गया है कि भारत नारमदिली दिखा कर चोट खाने को हमेशा तैयार ही रहता है।