28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​भारत-पाक सैन्य शक्ति – जानिए किसमें कितना है दम !

भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिस्पर्धा कोई नयी चीज़ नहीं है। दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में भी एक दूसरे से होड़ लेते देखे जा सकते हैं। 1947 से चली आ रही ये प्रतिस्पर्धा कभी जंग के मैदान में दिखाई देती है, तो कभी आर्थिक-सामाजिक परिप्रेक्ष्य में। लेकिन आज हम ये देखेंगे कि आखिर इन दोनों देशों की सैन्य शक्ति कहाँ तक एक दूसरे के सामने टिकती है।

Source:Mid day
जहां भारत का सालाना रक्षा बजट 55. 9 बिलियन डॉलर है, वहीं पाकिस्तान का बजट 7. 5 बिलियन डॉलर है। लेकिन इसमें एक अंतर है जो काफी बड़ा और महत्वपूर्ण है – जहाँ भारत का ये बजट उसकी GDP का 2.5 प्रतिशत है, पाकिस्तान बजट उसकी GDP का 3.5 प्रतिशत है।

source: Twitter
एक वेबसाइट के अनुसार जहाँ भारत में रक्षाकर्मियों संख्या इक्कीस लाख से ऊपर है,वहीं पाकिस्तान में ये संख्या पौने सात लाख के आस पास है। जहाँ भारत के पास साढ़े चार हज़ार टैंक्स हैं, वहीं पाकिस्तान के पास यह संख्या ढाई हज़ार के करीब है। रॉकेट आर्टिलरी भारत के पास तीन सौ के आस पास है तो वहीं पाकिस्तान के पास ये संख्या एक सौ तीस के करीब है।

Source: Pinterest

हवाई क्षेत्र में भी भारत काफी आगे है, जहाँ भारत के पास 2216 एयरक्राफ्ट हैं, वहीं पाकिस्तान के पास ये संख्या 1380 की है।
इन सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले कहीं मज़बूत सैन्य शक्ति है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें