28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​भारत बंद का बहराइच में दिखा आंशिक असर,मार्केट में रहा सन्नाटा।


बहराइच :(अब्दुल अजीज):NOI। भारत सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले सामान्य बिक्री कर (जी एस टी) के विरोध में देश एंव प्रदेश के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के आवाहन पर आज 30 जून को होने वाले भारत बन्द का बहराइच में भी आंशिक असर दिखाई दिया जबकि आज के इस बन्द के लिये किये गये व्यापक प्रचार प्रसार का ये असर रहा कि लोग बन्द की वजह से बाजार में कम दिखाई दिये।

जनपद में शहर से लेकर दूर दराज इलाकों में आज भारत बंद की वजह से लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी दुकानदार देखे गये जो जी एस टी का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें खोले रहे और सरकार की इस योजना का खुला समर्थन दिया।बहराइच नगर के मुख्य बाजार चौक बाजार इलाके में लगभर 30 फीसदी दुकानें खुली देखी गयीं वही 70 फीसद लोगों ने इसके विरोध में अपना कारोबार बन्द रखा।नगर के त्रिमुहानी रोड स्थित ऑटो मोबाइल्स मार्केट की लगभग अधिकांश दुकानें बंद रहीं।इस सम्बंध में ऑटो पार्ट्स बिक्रेता हाफिज मोहीउद्दीन ने बन्द का समर्थन करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के इस काले कानून से सामान्य और निचले तबके के व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचता दिखाई पड़ रहा और इसकी वजह से इस वर्ग के नागरिकों पर मंहगाई के इस दौर में अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार ने इस कानून के लागू करने में जो नियम और शर्तें लागू की हैं वह पूरी तरह बड़े व्यापारियों और पूंजीपतियों को लाभान्वित करेगा और मध्यम वर्गीय जनता व व्यापारी को आर्थिक तंगी का सामना करेगा।इसी तरह जी एस टी पर चर्चा करते हुए मोबाइल व्यापारी मो0शानू और जूता चप्पल व्यापारी परवेज अहमद ने बताया कि जी एस टी लागू होने से निश्चित तौर पर देश की बढ़ती मंगाई को काबू किया जायेगा लेकिन सरकार ने इसे लागू करने के लिये जो क्राइट एरिये का निर्धारण किया है,वह गलत है क्योंकि दुनिया के समृधय देश जिन्होंने अपने यहां इसे लागू कर रखा है तो उनकी अधिकतम सीमा भारत के निर्धारण से काफी कम है।ऐसे में सरकार अगर जनता का हित चाहती थी तो उसे उन देशों की निर्धारित प्रतिशत से कम की दर रखनी चाहिए थी जिससे सामान्य जनता को उसका लाभ मिल सकता।

ऐसी दशा में उन्होंने सरकार की करनी और कथनी में फर्क करने का आरोप लगाया।भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले के व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर दुकानें बंद कराने के लिये जत्थे बना कर जिले का भरमन करते रहे वही घण्टाघर चौराहे पर लोगों ने टेन्ट लगा कर इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुये जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें